Edited By Imran,Updated: 11 Feb, 2025 02:47 PM
![the names of the characters will be added to the pm awas yojna by this date](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_47_220518867pmawasyojna-ll.jpg)
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास ( PM Awas Yojna) के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। इस योजना के तहत उनको घर दिया जाता है जिनके पास पक्के मकान नहीं होते हैं ( PM Awas Yojna) और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं।
PM Awas Yojna: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास ( PM Awas Yojna) के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। इस योजना के तहत उनको घर दिया जाता है जिनके पास पक्के मकान नहीं होते हैं ( PM Awas Yojna) और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से ही सर्वे कर सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। ( PM Awas Yojna) लाभार्थियों का चयन कई चरणों में किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर लेखपाल, सचिव भी अपने काम पर लगे हुए हैं।
खुद भी कर सकते हैं आवेदन ( PM Awas Yojna)
अगर किसी को लता है कि वह भी पीएम आवास योजना के अंतर्गत आते हैं तो वे भी खुद ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। होगी जांच सूची में जिनका आवेदन होगा उनकी जांच की जाएगी कि वे पात्रता की सभी शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं।
नाम जोड़ने की यह है अंतिम तिथि ( PM Awas Yojna)
इस योजना के लाभ लेने वालों के लिए परियोजना निदेशक ने बताया कि लाभार्थी 31 मार्च तक अपना जुड़वा सकते हैं।
पात्रता की शर्तें( PM Awas Yojna)
परियोजना निदेशक राम दरश का कहना है कि इसके लिए कई पात्रता की शर्तें भी निर्धारित की गई है। पात्र लोगों को ही आवास दिया जाएगा। जिनके घर में 15 हजार रुपया महीना आता होगा वे अपात्र होंगे। इसके साथ ही जिनके घरों में फ्रिज, एसी, तीन पहिया या चार पहिया वाहन होंगे वे भी अपात्र होंगे।
यह भी पढ़ें:- Latest Gold Price today: सोने चांदी की कीमतों में आज हुआ उतार-चढ़ाव, जानिए आपके शहर में क्या भाव है... कैसे चेक करें प्योरिटी?