Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Apr, 2025 11:53 AM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले ने सभी को हिला कर रख दिया है। चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ले इस मामले में 23 में से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.......
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए गैंगरेप मामले ने सभी को हिला कर रख दिया है। चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ले इस मामले में 23 में से 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बचे हुए 11 आरोपितों की तलाश जारी है। इस बीच गैंगरेप पीड़िता की चौंकाने वाली मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। पीड़िता मेडिकल टेस्ट में हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही लंबे समय तक नशे में रहने के कारण पीड़िता को पीलिया भी हो गया है। इतना ही नहीं पीड़िता के ब्लड काउंट भी बहुत कम हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक पीड़िता में हेपेटाइटिस-बी की बीमारी गंभीर स्टेज पर है।
वहीं गैंगरेप पीड़िता के हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव आने के बाद आरोपितों में भी डर का माहौल है। उन्हें डर इस बात का है कि कहीं वो भी इस गंभीर संक्रमण के चपेट में न आ गए हों। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल प्रक्रिया के तहत छात्रा के तीन नए सैंपल लिए गए हैं। इनमें ब्लड के साथ-साथ कई जांच शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले पुलिस हिरासत में 12 आरोपियों के ब्लड, सीमेन और बालों के सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट आने पर आगे की जांच की जाएगी।