Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 11:31 AM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां अलीगढ़ जिले को ताला नगरी के नाम से जाना जाता है, वहां के एक ताला कारीगर को आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का नोटिस...
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां अलीगढ़ जिले को ताला नगरी के नाम से जाना जाता है, वहां के एक ताला कारीगर को आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मिलने के बाद कारीगर का परिवार सदमे में है और उसे आर्थिक तंगी से गुजरने के साथ-साथ अब एक बड़ा संकट भी खड़ा हो गया है।
ताला कारीगर को आयकर विभाग से 11 करोड़ का नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद में रहने वाले कारीगर योगेश शर्मा ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करते हैं और उसी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। वे मजदूरी पर यह काम करते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। योगेश की पत्नी पिछले 2 साल से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिससे परिवार की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
नोटिस के बाद कारीगर का परिवार बेहद चिंतित
बताया जा रहा है कि योगेश और उनका परिवार जिस घर में रहते हैं, वह किराए का है। आर्थिक तंगी की वजह से उनके घर की बिजली भी कट चुकी है, और अब आयकर विभाग का नोटिस आने से उनका तनाव और बढ़ गया है। इस नोटिस के बाद कारीगर का परिवार बेहद चिंतित है, क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे इस भारी भरकम राशि का भुगतान कर सकें।
जानिए, क्या कहना है ताला कारीगर योगेश शर्मा का?
योगेश शर्मा का कहना है कि वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए यह काम करते हैं, लेकिन इस तरह का नोटिस मिलना उनके लिए एक बड़ी मुश्किल बन गया है। अब उनका परिवार आयकर विभाग से राहत की उम्मीद कर रहा है, ताकि उन्हें इस संकट से उबारा जा सके।