भीषण गर्मी में आग का क़हर जारी: 220 केवी के बिजलीघर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 May, 2024 11:15 PM

the havoc of fire continues in the scorching heat fire broke 220 kv power house

पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसका असर आम आदमियों के साथ-साथ विद्युत केंद्रों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। भीषण गर्मी की वजह से बिजली ट्रांसफार्मर के साथ-साथ बिजलीघरों में लगे उपकरण भी हांफने लगे हैं जिसके चलते गर्मी के दौर में विद्युत...

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसका असर आम आदमियों के साथ-साथ विद्युत केंद्रों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। भीषण गर्मी की वजह से बिजली ट्रांसफार्मर के साथ-साथ बिजलीघरों में लगे उपकरण भी हांफने लगे हैं जिसके चलते गर्मी के दौर में विद्युत केंद्रों में भी आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में आज मेरठ के सिवाया बिजली घर में 220 केवी के बिजली घर में आज अचानक आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
PunjabKesari
दरअसल,  मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के सिवाया इलाके में स्थित 220 केवी के बिजली घर में अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई तो दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
PunjabKesari
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह 220 केवी के बिजली घर में आग लगी हुई है और उसे बुझाने में दमकल विभाग कर्मी लगे हुए हैं। ग़नीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!