mahakumb

यूपी की फिल्‍मी शादी! इंतजार करता रहा दूल्हा... कोर्ट मैरिज करने आई लड़की साढ़े 3 लाख के जेवर लेकर हुई रफूचक्कर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jan, 2025 11:56 PM

the girl who came for court marriage ran away with jewelry worth 3 5 lakhs

लुटेरी दुल्हन की कहानी आपने फिल्मों में देखी या फिर कहीं न कहीं पढ़ी होगी। कुछ ऐसा ही वाक्या असल जिंदगी में भी हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ हुआ है। दरअसल, नीरज गुप्ता अविवाहित है और उसको इसी का फायदा उठाकर...

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को शादी का बहाना बनाकर हरदोई कोर्ट मैरिज करने के लिए एक लड़की अपने अन्य परिजनों के साथ लेकर आई और इस दौरान साढ़े तीन लाख रुपए का जेवर लेकर कोर्ट परिसर से लड़की व उसके परिजन रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।
PunjabKesari
लुटेरी दुल्हन की कहानी आपने फिल्मों में देखी या फिर कहीं न कहीं पढ़ी होगी। कुछ ऐसा ही वाक्या असल जिंदगी में भी हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ हुआ है। दरअसल, नीरज गुप्ता अविवाहित है और उसको इसी का फायदा उठाकर लुटेरों के गिरोह ने झांसे में लिया और एक लड़की को दिखाया फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी। शादी आज ही कोर्ट परिसर में कोर्ट मैरिज के तहत होनी थी जिसके लिए लड़की व उसके साथी हरदोई पहुंचे। यहां नीरज गुप्ता ने साढ़े 3 लाख का जेवर एक मंदिर में लड़की को देकर कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट ले गया जहां से लड़की झांसा देकर अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो गयी।
PunjabKesari
काफी देर तक नीरज तलाश करता रहा लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो उसको अपने साथ घटना होने की जानकारी लगी। पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच और पड़ताल में जुट गई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!