Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Mar, 2025 07:10 PM

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार रात इश्क में पागल प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। महिला के कमरे में हलचल सुन ससुरालीजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर गुस्साए ससुरालियों...
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार रात इश्क में पागल प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। महिला के कमरे में हलचल सुन ससुरालीजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर गुस्साए ससुरालियों ने युवक को पेड़ से बांधकर खूब पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पंजाब केसरी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। युवक ने अपना नाम मो. गुलाम बताया। वह जामो इलाके के पूरे सिंह मिश्र गांव का रहने वाला है। पकड़े गए युवक ने बताया कि महिला से उसकी जान-पहचान पहले से है। उसके बुलाने पर कई बार वह पहले भी मिलने उसके घर आ चुका है। सोमवार को भी महिला ने ही उसे फोन करके घर बुलाया था। इस मामले में एसओ तनुज पाल ने बताया कि महिला का पति बाहर रहता है। वह ससुर इकलाक के साथ घर पर रहती है। महिला के बुलाने पर युवक वहां गया था। जिसके बाद रात को महिला के ससुर को शक हो गया। फिर उन्होंने पड़ोसी गुड्डू व अन्य लोगों की मदद से गुलाम को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
घटना की जामनकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलाम को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां गुलाम का इलाज चल रहा है। गुलाम की तहरीर पर महिला के ससुर इकलाक और गुड्डू सहित एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।