Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Mar, 2025 01:41 PM

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गूगल मैप के सहारे मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए 29 स्मार्टफोन और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में...
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गूगल मैप के सहारे मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए 29 स्मार्टफोन और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, जामो थाना क्षेत्र के विश्राम का पुरवा मजरे उमराडीह गांव निवासी शशिधर मिश्रा उर्फ राहुल की कस्बे में मोबाइल की दुकान है। 15 फरवरी को उनकी दुकान में दीवार को सेंध लगाकर चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान से 35 स्मार्टफोन, लैपटॉप और 14,600 रुपए चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद जामो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
गूगल मैप से दुकान का लगाते थे पता
जांच के दौरान जामो पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी मिली कि मोबाइल चोर भोए बाजार में छिपा हुआ है। मंगलवार की सुबह पौने 5 बजे के करीब पुलिस ने भोए बाजार में घेराबंदी की और आरोपी मोनू पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 14 फरवरी को कौशांबी कोर्ट में पेशी के लिए गया था। पेशी के बाद उसने गूगल मैप के जरिए मोबाइल की दुकान का पता किया। पहले गौरीगंज में भीड़-भाड़ के कारण वह चोरी नहीं कर पाया, लेकिन फिर उसने जामो में शशिधर मिश्रा की दुकान को निशाना बनाया।
चोरी की वारदात का तरीका
आरोपी ने जामो में दुकान और आसपास का क्षेत्र दिन में रेकी किया। रात में वह स्कूल की दीवार के ऊपर चढ़कर दुकान की छत से दीवार को छेनी और सब्बल से काटकर अंदर घुसा। फिर उसने दुकान से 35 स्मार्टफोन, लैपटॉप और 14,600 रुपए चोरी कर लिए।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी के पास से 29 स्मार्टफोन, एक डमी फोन और एक लैपटॉप चार्जर बरामद किया है। यह सभी सामान उसी चोरी के हैं। आरोपी मोनू पाल फतेहपुर जिले के मोदीपुर मजरे उरहा खखरेरू का निवासी है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अनूप कुमार सिंह, एसआई संजीव कुमार, राम विशाल वर्मा, आरक्षी चंद्रेश, आलोक सिंह, आशीष सिंह चौहान, जय हिन्द यादव और सिकंदर शामिल थे।