mahakumb

आधी रात कमरे से आ रही थी अजीब आवाजें...दादी की नींद खुली तो बाहर से कुंडी लगा दी, और फिर जो हुआ...

Edited By Imran,Updated: 10 Feb, 2025 01:17 PM

strange noises were coming from the room at midnight

वेलेंटाइन डे ( valentine's day ) का माहौल चल रहा है। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिकाओं की अलग-अलग जगह से अलग प्रकार की खबरे सामने आ रही है। इसी बीच यूपी के चंदौसी जिले से भी एक मामला सामने आया है।

चंदौसी: वेलेंटाइन डे ( valentine's day ) का माहौल चल रहा है। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिकाओं ( lovers ) की अलग-अलग जगह से अलग प्रकार की खबरे सामने आ रही है। इसी बीच यूपी के चंदौसी जिले से भी एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक युवती के माता-पिता जैसे ही घर से बाहर गए वैसे ही उसने प्रेमी को अपने घर में बुला ली। इस बीच युवती की दादी जाग गई और उसने दोनों को कमरे में देखा तो बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद दादी ने स्वजन को बुला लिया।

जानिए पूरा मामला
जिले के नगर के एक कॉलोनी निवासी एक युवक व युवती के बीच 3 वर्ष पहले ट्यूशन पढ़ने के दौरान प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद दोनों में नजदियां इस कदर बढ़ गई कि रोज पर बातें करने लगे। दोनों के प्रेम की चर्चा परिजनों तक पहुंच गई। घर वालों ने सख्ती अपनाते हुए  युवक के पिता ने दो वर्ष पहले युवक को फरीदाबाद भेज दिया, जहां युवक एक कंपनी में नौकरी करने लगा।

युवती ने युवक को बुलाया घर, दादी की खुल गई नींद
शनिवार को युवक दवा लेने के लिए घर आया हुआ था। युवती को पता लगा कि उसका प्रेमी घर आया है तो मिलने की ठान ली। इधर लड़की के माता-पिता घर से बाहर निकले उसने फोन कर अपने प्रेमी को घर में ही बुला ली। देर रात दादी उठी तो उसको युवती के कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं, जिससे उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने देखा कि युवती अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी, तो उन्होंने बाहर से कुंडी लगाकर दरवाजा बंद कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी।

दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार
थोड़े देर ही परिवार के कई लोग मिलकर कमरे को घर लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कमरे से निकालकर अपने साथ थाने ले गई। हालांकि, दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी पहले से ही परिवार को थी, जिसके चलते कई घंटों की बातचीत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए सहमत हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और दोनों पक्ष शादी को तैयार है और किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!