Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Apr, 2024 08:50 AM
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश में आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन किसी न किसी वजह से किसानों की फसलें आग की चपेट में आ रही है और उनकी फसल का भारी नुकसान कर रही है। इसी तरह श्रावस्ती में बुधवार को करीब 200 किसानों की गेहूं...
श्रावस्ती (दुर्गेश शुक्ला): उत्तर प्रदेश में आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन किसी न किसी वजह से किसानों की फसलें आग की चपेट में आ रही है और उनकी फसल का भारी नुकसान कर रही है। इसी तरह श्रावस्ती में बुधवार को करीब 200 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल अज्ञात कारणों से लगी आग। जिसकी वजह से 700 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान एक गोवंश की झुलसने से मौत हो गई।
यह घटना श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के भगवानपुर, रमवापुर और शोरगढी शिकारी की है। जहां पर अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते किसानों की 700 बीघा गेहूं की फसल जल गई। आग की जानकारी होने पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके अलावा सिरसिया के हेमपुर स्थित गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से 46 बीघा गेहूं की फसल जल गई।
ग्राम हेमपुर स्थित गैस एजेंसी के सामने बुधवार गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से गांव निवासी ओम प्रकाश जायसवाल का 30 बीघा, अरमेश चंद्र यादव का सात बीघा, छोटे का पांच बीघा, इब्राहिम व मोहम्मद शरीफ का दो-दो बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची राजपुर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू किया। वहीं, राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर रोज कहीं ना कहीं किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब तक किसानों की हजारों बीघा गेहूं की फसल आग से तबाह हो चुकी है, लेकिन प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे बैठा हुआ है।