Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Mar, 2018 05:34 PM
यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला मऊ का है, जहां एक सिपाही ने आशिकाना अंदाज में भाई के तिलक में अपनी पिस्टल से खुलेआम फायर कर दिया। इस फायर में एक 13 साल के युवक के हाथ में गोली लग गई।
मऊः यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला मऊ का है, जहां एक सिपाही ने आशिकाना अंदाज में भाई के तिलक में अपनी पिस्टल से खुलेआम फायर कर दिया। इस फायर में एक 13 साल के युवक के हाथ में गोली लग गई। घटना को लगभग 42 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक मामला मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जसडा गावं का है। जहां 14 फरवरी को सिपाही गुलाब यादव के भाई का तिलक था। तिलक में लड़कियों के डांस का भी कार्यक्रम था। कार्यक्रम में गुलाब यादव आशिकाना अंदाज में अपनी पिस्टल से खुलेआम 3 फायर कर स्टेज पर चढ़ गए और आर्केस्ट्रा में आई लड़कियों के साथ डांस करने लगे। वहीं गावं का एक युवक इस सारे कार्यक्रम की वीडियो बनाने लगा। सिपाही ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया। युवक के ना मानने पर गुस्साए सिपाही ने फायर झोंक दिया। गोली सीधा युवक के हाथ पर जा लगी।
आनन-फानन में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। उस समय तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन घटना को लगभग 42 दिन होने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं सिपाही पीड़ितों को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है।