Edited By Imran,Updated: 23 Nov, 2025 05:21 PM

Sofik and Sonali का Viral MMS: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जिसको लेकर चर्चा होने लगती है। अब फिलहाल में पिछले दो –तीन दिनों से Sofik and Sonali के नाम की चर्चा हो रहा है।
Sofik and Sonali का Viral MMS: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जिसको लेकर चर्चा होने लगती है। अब फिलहाल में पिछले दो –तीन दिनों से Sofik and Sonali के नाम की चर्चा हो रहा है। दरअसल, Sofik and Sonali का Viral MMS. जिसके कुछ यूजर्स सोफिक SK नाम से भी शेयर कर रहे हैं। 15 मिनट का उनका कथित MMS इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह फैल गया है।
कथित MMS की अब सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। कई यूजर्स के द्वारा अलग-अलग स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है और अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं। सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड सोनाली को लेकर सोशल मीडिया पर इतना कंटेंट बन रहा है कि यूजर्स अब उनके नाम से ही फेक ID तक बनाने लगे हैं।
फेक ID बनाकर डाल रहे पोस्ट
अब लाइक व्यूज़ के लिए कई यूजर्स फेक आइडी बनाकर किसी वीडियो या रील का स्क्रीनशाट लेकर दावा कर रहे हैं कि “असली”, “नया MMS”, या “लीक्ड पार्ट-2” वीडियो है। हालांकि सच्चाई क्या है इसकी बात अभी तक पता नहीं चल पा रही। पंजाब केसरी इन फोटो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
15 मिनट 40 सेकंड वाला MMS
15 मिनट 40 सेकंड वाला MMS- सोशल मीडिया पर मचा तूफान सोफिक-सोनाली MMS कांड से जुड़े वायरल वीडियो में एक कैप्शन दिया गया '15 मिनट 40 सेकंड… लिंक बायो में है', इसी कैप्शन के बाद इंस्टाग्राम पर बाढ़ आ गई ऐसे वीडियोज़ की, जिनमें दावा किया गया कि ये उसी MMS का पूरा वर्ज़न या नया पार्ट है. कुछ रील्स में चलते हुए कार में सोफिक और सोनाली के किस करते हुए क्लिप दिखाए गए, तो कुछ में लोग खुद ही इस विवाद पर अपनी थ्योरी पेश कर रहे हैं।
कौन है सोफिक एसके?
सोफिक एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 3,19,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो में लिखा है, “पल्ली ग्राम टीवी कॉमेडी सोफिक बांग्ला नाटक”। वह लगातार पल्ली ग्राम टीवी प्रोडक्शंस में दिखाई देते हैं, जहां वे ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य किरदार निभाते हैं।