श्रीकान्त शर्मा का अधिकारियों को निर्देश- 2 महीनों में लाइन हानियों को 15 फीसदी से नीचे लाएं

Edited By Umakant yadav,Updated: 16 Sep, 2020 07:40 PM

shrikant sharma directs officers  bring line losses below 15 in 2 months

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ताओं (Consumers) को सही एवं समय पर बिल (Bill) उपलब्ध कराने के साथ अधिकारियों को उपकेंद्रों की लाइन...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ताओं (Consumers) को सही एवं समय पर बिल (Bill) उपलब्ध कराने के साथ अधिकारियों को उपकेंद्रों की लाइन हानियों को 15 फीसदी से नीचे लाने के प्रयास करने होंगे। जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, कासगंज, ललितपुर, महोबा और मैनपुरी के सर्वाधिक लाइन लॉस वाले शहरी एवं ग्रामीण उपकेंद्रों में लाइन हानियां कम करने के अभियान की समीक्षा करते हुये उन्होंने गलत बिल बनाने वाली लापरवाह बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा।

दीपावली से पहले सभी वितरण ट्रांसफार्मरों की लोड किए जाएं बैलेंसिंग
शर्मा ने जालौन के कोंच-2, कोंच नाका, झांसी के सकरार व मधान मंदिर, कन्नौज के सराय प्रयाग व मार्कंड नगर, कानपुर देहात के मिंदाकुआं व न्यू बारा, कानपुर के मकनपुर व चीना पार्क, कासगंज के सहावर टाउन व कासगंज नगर, ललितपुर के बानपुर व नझई बाजार, महोबा के धौरर व बजरिया तथा मैनपुरी के कुरर व सिविल लाइंस उपकेंद्रों की समीक्षा की। उन्होंने ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग न करने, उनके फुंकने के कारणों की सही जानकारी न दे पाने व लक्ष्यपूर्ति में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लापरवाही से ईमानदार उपभोक्ता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने दीपावली से पहले सभी वितरण ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग कराने के भी निर्देश दिये हैं जिससे निर्बाध आपूर्ति में कोई कठिनाई न आये।

लापरवाह एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि कहीं भी उपभोक्ता को बिजली के काम के लिए भटकना न पड़े। बिल न आने, गलत बिल की शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराने को कहा। साथ ही टेबल बिलिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह एजेंसियों की जवाबदेही तय करते हुए कारर्वाई के निर्देश भी दिए। ट्रांसफार्मरों के फुंकने व उन्हें समय से न लगाए जाने की शिकायतों को भी उन्होंने गंभीरता से लेने व जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा।

उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी तो विभाग की मुश्किलें होंगी कम
शर्मा ने साफ किया कि उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले इस बात पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सबको समय से सही बिल मिलेगा तो ही लाइन हानियाँ कम करने में मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी तो ऊर्जा विभाग की मुश्किलें भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि 60 दिन के भीतर सभी चिह्नित किये गए फीडरों पर लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लेकर आना है। तभी कॉर्पोरेशन को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। हम बेहतर और निर्बाध आपूर्ति दे पाएंगे। उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह तय किये गए लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करें और कमियों को दूर कराएं। जिससे उपभोक्ताओं को सहूलियत हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!