Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Oct, 2019 05:06 PM

हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सक्ष्म नहीं है, क्योकि वो दावतों में बिजी हैं। साध्वी...
सीतापुरः हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सक्ष्म नहीं है, क्योंकि वो दावतों में बिजी हैं। साध्वी कहती हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस कमलेश के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है, वहीं यूपी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।
इतना ही नहीं जिला प्रसाशन को आड़े हाथों लेते हुए साध्वी ने कहा कि कमलेश तिवारी की पत्नी, बच्चों और मां के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया। साध्वी प्राची ने कमलेश तिवारी के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले यहीं मांग उन्होंने सरकार से की है। वहीं सीतापुर के महमूदाबाद का नाम बदलकर कमलेश तिवारी पुरम करने की मांग उठाई है।
बता दें कि कमलेश तिवारी के महमूदाबाद स्थित उनके आवास पर साध्वी प्राची शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं।