57 करोड़ कैश...एक करोड़ की ज्वेलरी, 81 घंटे चली जूता कारोबारियों के घर रेड, 30 करोड़ की मिलीं पर्चियां

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 May, 2024 03:16 PM

rs 57 crore found from shoe traders house

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तीन जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी करीब 81 घंटे चली।.....

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तीन जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी करीब 81 घंटे चली। इसी दौरान आयकर विभाग को 57 करोड़ रुपए नकद और एक करोड़ रुपए की ज्वैलरी बरामद हुई। इसके साथ ही 30 करोड़ की पर्चियां भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि ये रकम डबल बेड, गद्दे, अलमारी, बैग, जूते के डिब्बे और अन्य जगह से बरामद की गईं। इस रकम को बैंक की कैश जमा करने वाली वैन से करेंसी चेस्ट में भेजकर जमा कराया गया।
PunjabKesari
वैन मंगवाकर सरकारी अकाउंट में जमा कराया कैश
बता दें कि विभाग ने शनिवार को शहर के 3 जूता कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई शुरू की थी। एमजी रोड स्थित बीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के 14 परिसरों पर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। इन व्यापारियों के आवास, कार्यालय, फैक्ट्री व गोदाम आदि परिसरों से जांच टीमों ने टैक्स में हेराफेरी के कई जरूरी दस्तावेज जब्त किए। तीनों के यहां से आयकर विभाग ने कुल 57 करोड़ रुपए बरामद किए हैं और साथ ही करोड़ रुपए की ज्वैलरी बरामद की है।
PunjabKesari
वॉशिंग मशीन और दीवारें भी टीमों ने खंगाली
विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन सोमवार को रात तक जारी रही। सबसे ज्यादा खजाना हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर से मिला। यहां पर डबल बेड और अलमारी में रखे बैगों में छिपाकर नकदी रखी गई थी। आईटी टीमों ने 500 रुपये के नोटों के 11200 बंडलों को स्टेट बैंक की वैन मंगवाकर सोमवार को सरकारी अकाउंट में जमा कराया है। टीम में आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा के अधिकारी और कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। विभाग ने इस अकूत खजाने की 10 से अधिक मशीनों से गिनती कराई। नोट इतने अधिक थे कि मशीनें भी थक गईं। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही रामनाथ डंग के गोविंद नगर स्थित आवास में भी नोटों की गड्डियां मिली हैं। यहां भी अलग से टीम रुपये गिनने में लगी हैं। वॉशिंग मशीन और दीवारें भी टीमों ने खंगाले।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!