जहरखुरानी गिरोह का आतंक ! बरेली में नेपाल के नवविवाहित जोड़े से लुटेरों ने उड़ाए 33,500 रुपए, जिला अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Mar, 2025 02:31 AM

robbers looted 33 500 rupees from a newly married couple from nepal in bareilly

बरेली से नेपाल अपने घर जा रहे पति-पत्नी को रास्ते में नशीला पदार्थ दे दिया गया, जिससे दोनों बेहोश हो गए। जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नरेंद्र के पास रखे 33 हजार 500 रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में 108...

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली से नेपाल अपने घर जा रहे पति-पत्नी को रास्ते में नशीला पदार्थ दे दिया गया, जिससे दोनों बेहोश हो गए। जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नरेंद्र के पास रखे 33 हजार 500 रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
नरेंद्र को होश आने के बाद बताया कि नेपाल के जिला जागरपुर थाना पराले चौकी निवासी 22 वर्षीय नरेंद्र पुत्र मंगेर साथ में पत्नी 21 वर्षीय भीमसारा दोनों पहाड़ पर कोटद्वार के पास घूमखाल में दोनों नवविवाहित पति-पत्नी मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की शाम को नरेंद्र और भीमसारा दोनों रोडवेज की बस से घर जाने के लिए चले थे। बरेली से पहले रास्ते में एक लड़का एक लड़की बस में मिले दोनों ने बातचीत शुरू कर दी। उसके बाद रास्ते में खाना खाया दोनों लड़का-लड़की ने इन दोनों को एक कोल्ड ड्रिंक पिलाई, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए।

जिसके बाद नरेंद्र के पास रखे 33 हजार 500 रुपए निकाल कर ले गए। सैटेलाइट पर रोडवेज के बस चालक ने इन दोनों को बेहोशी की हालत में उतार दिया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया अब दोनों पति-पत्नी होश में आ गया हैं। बताया शादी को एक वर्ष हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!