यूपी के इस जिले में मिले गोवंश के अवशेष, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाए ऐसे आरोप, दौड़े आए अफसर

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 12:22 PM

remains of cows found in azamgarh district of up

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शमशाबाद में मंगलवार की सुबह मझुई नदी के पुल के पास बोरे में गोवंश के अवशेष मिले। इससे क्षुब्ध आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने गो हत्या बंद करो, बंद करो जैसे तमाम नारे लगाए। साथ ही...

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शमशाबाद में मंगलवार की सुबह मझुई नदी के पुल के पास बोरे में गोवंश के अवशेष मिले। इससे क्षुब्ध आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने गो हत्या बंद करो, बंद करो जैसे तमाम नारे लगाए। साथ ही पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को तत्काल जेसीबी बुलाकर जमीन में दफन करा दिया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अहरौला थाना क्षेत्र में आए दिन गोकशी जैसी घटनाएं सामने आती हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे। इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को क्षेत्र के शमशाबाद स्थित मझुई नदी के पुल के पास बोरे में गोवंश के अवशेष मिले। दैनिक क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना गांव में दी। मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए। 

पुलिस को है गोकशी की पूरी जानकारी - ग्रामीण
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस को क्षेत्र में हो रही गोकशी की पूरी जानकारी है। इसके बावजूद गोकशी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया और जेसीबी की मदद से गोवंश के अवशेष को जमीन में दफन कराया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाएगा। वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग़ जैन ने कहा जांच चल रही है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!