राहत भरी खबर: 614 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग, 304 का हो रहा उपचार

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2020 07:33 PM

relieving news 614 infected people won the battle with corona

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 918 कोरोना संक्रमितों से अभी तक 614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 304 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 918 कोरोना संक्रमितों से अभी तक 614 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 304 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 23 नये कोरोना पॉजिटिव मिले। इन में 17 आरटी-पीसीआर एवं 6 एन्टीजेन से जांच रिपोर्ट है। आज 13 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में 614 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि नौ की मृत्यु हो गई। जिले में अभी 304 कोरोना एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 15490 लोगों के सैंपल संग्रहित किये गये, जिसमें से 13809 आरटी-पीसीआर एवं 973 एन्टीजेन सैंपलिंग शामिल है। संग्रहित 14782 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और अभी 708 की जांच आना बाकी है। जिसमें से 72 घण्टे से अधिक भेजे गये सेम्पल के 224 की रिपोर्ट लंबित है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज 448 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसमें 394 एन्टीजेन तथा 54 आरटी-पीसीआर की नमूनो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में कुल भेजे गये नमूनो में से 13053 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। इसमें 12088 आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट तथा 965 एन्टीजेन से भेजें गये नमूनों की रिपोर्ट नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!