mahakumb

सालों तक टेंट में रहे रामलला अब शाही ठाठ से मंदिर में होंगे विराजमान, 500 साल बाद राम भक्तों का सपना होगा साकार

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Jan, 2024 01:52 PM

ramlala who remained in the tent for years will now be seated in the temple

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी को लेकर अम्बेडकरनगर में अवध में राम सांस्कृतिक भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे...

अम्बेडकरनगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी को लेकर अम्बेडकरनगर में अवध में राम सांस्कृतिक भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे अंतर्रराष्ट्रीय  भजन गायक अनूप जलोटा ने  अपनी प्रस्तुति दिया। अनूप जलोटा ने  कहा 500 वर्षो का इंतजार खत्म हो रहा है,, रामलला जो अभी टाट में रह रहे है वो अब ठाट से रहने लगेंगे। आज 500 साल बाद भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है,,,प्रधानमंत्री अयोध्या तक  ही आराम नहीं करेंगे अब इसके बाद मथुरा पर उनकी नजर है।

PunjabKesari

दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से खुद को जोड़ने और एतिहासिक वनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में आज अपनी प्रस्तुति देने भजन गायन के सम्राट कहे जाने वाले अनूप जलोटा अम्बेडकरनगर पहुंचे ,, जहां उन्होंने कहा कि कल भगवान राम की नगरी में  पहुंचने वाले है। अम्बेडकरनगर में इसका रिहर्सल हो जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि  यहां के लोगो में बहुत प्रेम है यहां  भजन ,गजल ,गीतों को सुनाएंगे,,और फिर अयोध्या नगरी को जाएंगे।  500 वर्षो से देशवासी  इंतजार कर रहे थे कि कब ये मंदिर बने,, रामलला जो अभी टाट में रह रहे है,,वो अब ठाट से रहने लगेंगे,, काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है,,राम खड़े है धनुष लिए अब मुरली बजने वाली है,,देखिए उज्जैन कितना सुंदर बन गया है,,काशी कितना सुंदर हो गया अयोध्या तो स्वर्ग हो गया,, अब मथुरा वृंदावन में देखिएगा ऐसा ही कमाल होगा।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर प्राण प्रत‍िष्ठा समारोह पर हरभजन सिंह की दो टूक- 'मैं तो अयोध्या जरूर जाऊंगा, जिसको जो करना है करे'

Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए महेंद्र सिंह धोनी, सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेन को लेकर दो टूक कहा कि कोई कार्यक्रम में जान या ना जाए, मैं तो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाऊंगा। दरअसल, हरभजन सिंह का यह बयान कई राजनीत‍िक दलों द्वारा राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है। हरभजन सिंह ने साफ कर दिया वो जो कुछ हैं, भगवान के आशीर्वाद के कारण ही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!