'राहुल और अखिलेश बच्चा, हम हैं उनके चच्चा...' OP Rajbhar का इंडिया गठबंधन पर हमला

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 May, 2024 10:31 AM

rahul and akhilesh are children we are

OP Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। लोकसभा चुनाव के बीच अब उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज जमकर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव...

OP Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। लोकसभा चुनाव के बीच अब उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज जमकर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि  'राहुल और अखिलेश बच्चा हैं हम उनके चच्चा हैं।''

राजभर ने अखिलेश पर कसा तंज
बता दें कि कल शनिवार को ओमप्रकाश राजभर जौनपुर क्षेत्र के नौली में आयोजित जनसभा में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की। इस दौरान राजभर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'सपा शासन में 27 प्रतिशत आरक्षण का हक सभी पिछड़ों और गरीबों को नहीं दिया गया।''

नई शिक्षा नीति में रोजगार परक शिक्षा लागू होगाः राजभर
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि ''अब मोदी ऐसी योजना ला रहे हैं। इसमें गरीबों को बिजली बिल नहीं देना होगा। मोदी ने तय किया है कि रोजगार परक शिक्षा लागू करके लोगों को उनके घर और नजदीकी बाजार में दुकान और व्यवसाय खोलने का अवसर देंगे। नई शिक्षा नीति में रोजगार परक शिक्षा लागू होगा। तकनीकी शिक्षा लागू करने के लिए हम आपसे आपका वोट मांग रहे हैं। पहले गांव तक जाने की सड़कें कच्ची थी। योगी सरकार में सभी सड़कें पक्की हो गई। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि आज महाराज सुहेलदेव के नाम से यूनिवर्सिटी आजमगढ़ में खोलने का काम मोदी और योगी ने किया है। उन्होंने लोगों को फिर से कमल खिलाने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कल 20 मई को 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान के लिए बूथों पर सभी तैयारियां की गई है। इन दिनों यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मी से बचाने के लिए मतदान स्थलों में पर सभी इंतजाम किए गए है।

​​​​​​​


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!