Edited By PTI News Agency,Updated: 31 Jan, 2023 09:24 PM

लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रमुख इलाके में एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी जिससे इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रमुख इलाके में एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी जिससे इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिम में मौजूद सभी 17 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया।
लखनऊ के मुख्य दमकल अधिकारी मंगेश कुमार ने पीटीआई भाषा को बताया," बादशाह नगर इलाके में स्थित एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आग लगने के समय दुकान के अंदर कई बैटरी चार्ज हो रही थीं। एक मजदूर दुकान में काम कर रहा था, और आग लगने के कारण, वह दुकान के अंदर की ओर भागा। उसे दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई ।’’
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अश्वनी पांडेय (35) के रूप में हुई है। कुमार ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5.45 बजे हुई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।