Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Oct, 2024 12:37 AM
शवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12850 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
Meerut News, (आदिल रहमान): देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12850 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
70 साल से ऊपर के लोगों को आयुष्मान योजना का बनाया लाभार्थी
बता दें कि दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 12850 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसी योजना के तहत मेरठ में 100 बेड के ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास भी किया गया। इस शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में किया गया जहां ये 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। जहां मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन भी किया जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को एक बड़ी सौगात देते हुए उन्हें आयुष्मान योजना में शामिल किए जाने का ऐलान किया।
दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पाऊंगा: PM
खास बात ये रही कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों से माफी मांगते हुए कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार इस योजना को वहां लागू होने नहीं दे रही है। इन दोनों ही राज्यों के बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा जिसके चलते प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों से माफी मांगी।