रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के जरिए RSS और VHP की देश को जोड़ने की तैयारी: चंपत राय

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Sep, 2023 07:40 PM

preparation of vhp to unite the country through ramlala pran pratishtha

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे देश को जोडऩे की तैयारी कर रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं...

Ayodhya News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे देश को जोडऩे की तैयारी कर रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विहिप उपाध्यक्ष चम्पत राय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
राय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद की संयुक्त दो दिवसीय बैठक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समूचे देश को जोडऩे की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जन की सहभागिता और संगठन को इस कार्यक्रम के माध्यम से गतिशील करने को लेकर भी मंथन हुआ। संगठन पदाधिकारियों का मानना है कि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के ही भांति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश भर के 5 लाख गांवों को जोड़ा ही न जाय बल्कि इन स्थानों पर नवीन विहिप हित चिंतकों का भी निर्माण हो जिससे संगठन का आधार भी मजबूत होगा।
PunjabKesari
VHP ने देश भर से शीर्ष पदाधिकारियों को बुलाया 
विहिप उपाध्यक्ष ने बताया कि आज श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय पर विहिप की केन्द्रीय बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा इस युग का आध्यात्मिक, सांस्कृति, लोक जागरण की सिद्धि का स्वरूप ग्रहण करेगा जिससे राष्ट्र भक्ति और धर्म निष्ठा और मजबूत होगी। देश के विभिन्न प्रांतों से सम्पर्क और कार्यकर्ताओं के समन्वय रखने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अयोध्या आए सैकड़ों प्रमुख पदाधिकारियों ने देश के हर राज्य और जिला प्रखंडों और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सम्पर्क पर बल दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि हर ग्राम की सहभागिता उसी प्रकार की होगी जैसी शिलापूजन व कारसेवा के दौरान थी। बैठक में कहा गया कि देश भर के दो हजार संत धर्माचार्यों ने विहिप का संत सम्पर्क विभाग सीधे सम्पर्क कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!