Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Aug, 2023 11:58 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार अतीक अहमद की बहन और भांजे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार अतीक अहमद की बहन और भांजे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कौशांबी और फतेहपुर में उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
बता दें कि अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद, भांजे जका अहमद, बहन शाहदरा समेत 7 लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें से प्रयागराज की पूरामुफ्ती पुलिस ने अतीक के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि बहन और भांजे समेत कई आरोपी फरार हो गए थे। वहीं, अब अतीक अहमद की बहन और भांजे समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने 3 जिलों में छापेमारी की। इसके बावजूद भी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला।
दरअसल कसारी-मसारी के पास जाफरी कालोनी के निवासी साबिर हुसैन ने 26 जुलाई को धूमनगंज थाने में रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था। साबिर ने आरोप लगाया था कि जब वह कसारी-मसारी में कालिंदी गुंज गेस्ट हाउस के पास ग्राहक को प्लाट दिखाने गया था तभी अतीक के भांजे जका ने शकील, मुजम्मिल वैस अहमद के साथ उस पर हमला किया। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि अगर जहां प्लाटिंग करनी है तो 10 लाख देना होगा। जिसके बाद उसका मोबाइल छीनकर उसे भगा दिया। आरोप है कि घटना के कुछ दिन पश्चात जब वह जका के घर मोबाइल वापस मांगने गया तो उसने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा और धमकाया।