PM मोदी ने अपने निजी बचत से कुंभ के सफाईकर्मियों को दान किए 21 लाख रुपये

Edited By Deepika Rajput,Updated: 06 Mar, 2019 02:49 PM

pm donates rs 21 lakhs to kumbh mela

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये कुंभ मेले से जुड़े सफाईकर्मियों के कल्याण संबंधी कोष में बुधवार को दान दिए।

प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये कुंभ मेले से जुड़े सफाईकर्मियों के कल्याण संबंधी कोष में बुधवार को दान दिए।

PunjabKesariपीएम कार्यालय के ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये की राशि कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण कोष में दान में दी है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए जाने वाले ऐसे कदमों की श्रृंखला में ताजा कदम है। एक अन्य ट्वीट में कहा कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति सम्मान प्राप्त करने के तत्काल बाद उन्होंने इसमें मिली 1.3 करोड़ रुपये की राशि 'नमामि गंगे' में देने की घोषणा की थी। हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों की नीलामी से एकत्र 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे योजना के लिए दान कर दिए।

PunjabKesariइससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 तक उन्हें मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त 8.33 करोड़ रुपये भी 'नमामि गंगे मिशन' को दान में दिए थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने के बाद मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों के लिए दिए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!