PM Ayodhya Visit: अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद रैन बसेरों में जा सकते हैं PM मोदी

Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Dec, 2023 11:42 AM

pm ayodhya visit will gift projects worth rs 15 700 crore

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं, कार से बाहर होकर.....

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं, कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

PunjabKesari

आज पीएम मोदी नवनिर्मित हवाई अड्डे के लोकार्पण समेत विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देकर धर्मनगरी के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी रैन बसेरा जा सकते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि श्री राम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा। प्रधानमंत्री देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले श्री मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।       

PunjabKesari

 पीएम मोदी 1462.97 करोड़ रुपए की लागत से बने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोटर् का लोकार्पण करेंगे और 15 हजार 700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी के लिये अयोध्या नगरी नये कलेवर के साथ तैयार है। प्रधानमंत्री के रोड शो के रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

PunjabKesari

भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बड़ी संख्या में राम भक्त यहां प्रधानमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपनी प्रस्तुति से हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है। अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनो को बदले रुट से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।    

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि एयरपोटर् से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच प्रतिदिन तीन उड़ानों का संचालन होगा। वहीं, छह जनवरी को पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी। शुरुआती संचालन के बाद इस एयरपोटर् से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ऑपरेशनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद अयोध्या ग्लोबल सकिर्ट से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा और यह अयोध्या के लिए खोए गौरव को प्राप्त करने वाला क्षण होगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!