PCS Prelims Exam : लखनऊ सहित 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर हो रही परीक्षा, कुल 576154 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Edited By Imran,Updated: 22 Dec, 2024 12:01 PM

pcs prelims exam is being held at 1331 centers in 75 districts

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होगी। इसके लिए...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को 64 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा हो रही है। इसमें 28513 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 तक होगी। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है।

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम 
जोन का प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त को बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से 64 दरोगा, 128 कांस्टेबल, 128 महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र का पर्यवेक्षण करेगें। 

वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त तथा प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व बस स्टेशन पर थाना प्रभारियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ गोपनीय सामग्री लाने व ले जाने के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है।

पहली सूबे के 75 जिलों में हो रही यह परीक्षा 
बता दें कि प्रदेश भर के 1331 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा हो रही है। पहली बार सूबे के 75 जिलों में यह परीक्षा होने जा रही है। सभी जिलों में परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश भर से कुल 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। 

पेपर लीक के बाद हो रही परीक्षा 
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!