Pahalgam Attack : ‘देश मांगे इंतकाम’, मशहूर चित्रकार ने शहीद शुभम और उसकी पत्नी की तस्वीर के ज़रिए बयां किया दर्द

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Apr, 2025 04:45 PM

pahalgam attack the country demands revenge

अमरोहा के मशहूर चित्रकार जुहैब खान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ अपनी आवाज़ अनोखे अंदाज़ में उठाई है। जुहेंब ने अपनी कला को हथियार बनाकर एक चित्र तैयार किया है, जिसमें उन्होंने कानपुर...

Amroha News, (मो. आसिफ): अमरोहा के मशहूर चित्रकार जुहैब खान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ अपनी आवाज़ अनोखे अंदाज़ में उठाई है। जुहेंब ने अपनी कला को हथियार बनाकर एक चित्र तैयार किया है, जिसमें उन्होंने कानपुर निवासी शहीद शुभम सिंह की पत्नी को उनके शव के पास विलाप करते हुए दर्शाया है।
PunjabKesari
इस हृदयविदारक चित्र में सिर्फ रंग नहीं, बल्कि एक सैनिक की शहादत और एक पत्नी का टूटा हुआ संसार नज़र आता है। जुहेंब ने चित्र के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा, "देश मांगे बदला", जो न सिर्फ उनकी भावना को दर्शाता है, बल्कि पूरे देश की भावनाओं को भी जुबान देता है।
PunjabKesari
चित्रकार का कहना है कि अब शब्दों का नहीं, जवाबी कार्रवाई का समय है। आतंकवादियों से खून का हिसाब खून से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चित्र देश के हर नागरिक की भावनाओं को दर्शाता है और सरकार से इस हमले का माक़ूल जवाब देने की मांग करता है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!