OMG ! देवर के प्यार में पागल भाभी ने पति को बना दिया कंगाल... धोखा देकर प्रेमी से करना चाहती थी शादी

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Sep, 2023 01:28 PM

omg sister in law madly in love with her brother in law

Firozabad News  कहते हैं जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही प्रेम प्रसंग मामला फिरोजाबाद जिले से सामने आया है। जहां पर एक महिला अपने मौसेरे देवर के प्यार में इतनी पागल हो गई कि घर में 40 लाख की लूट...

फिरोजाबाद: कहते हैं जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही प्रेम प्रसंग मामला फिरोजाबाद जिले से सामने आया है। जहां पर एक महिला अपने मौसेरे देवर के प्यार में इतनी पागल हो गई कि घर में 40 लाख की लूट करा दी। पति को धोखा देकर देवर से शादी करने की योजना बना ली। इस मामले में आरोपी देवर ने अपने दोस्त के साथ मिल कर चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया। पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो परिजन भी हैरान रह गए।

PunjabKesari

प्यार की चाहत में उसने लूट की योजना बनाई
दरअसल, फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम चूड़ी कारोबारी के घर हुई लूट हुई। मामला व्यापारी से जुडे होने की वजह से पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। मकान और गली में लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला और आरोपी की पहचान की। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही रिश्तेदार निकला। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक का आरोपी भाई है। जिसका उसके पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो दोनो का मिलना जुलना बंद कर दिया। इसके बावजूद दोनो चोरी छुपके मिला जुला करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी देवर डेढ़ साल से चरस का कारोबार कर रहा था। वह अमीर बनने के लिए चरस की बड़ी खेप लाना चाहता था। इसके बाद भाभी के साथ भागकर शादी करना चाहता था। भाभी से प्यार की चाहत में उसने लूट की योजना बनाई। इसमें उसके साथ जेल में रह चुके एक साथी प्रशांत बोरे ने रुपये के एवज में उसकी मदद की। पुलिस ने देवर-भाभी सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा है।

PunjabKesari

लूट की 24 लाख 4 हजार रुपये बरामद
गौरतलब है कि मोहल्ला तिलक नगर निवासी राहुल गुप्ता के घर शुक्रवार की शाम करीब 40 लाख से अधिक की लूट हुई थी। इसमें पीड़ित की मौसी के बेटे वैभव और अभिषेक निवासी लोहिया नगर और पत्नी स्वाती गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। 24 लाख 4 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। लूटकांड में व्यापारी की पत्नी ने आरोपियों का साथ दिया। आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। स्वाती ने वैभव की मदद करने के उद्देश्य से पूरा घटनाक्रम रचा था। वैभव मुरादाबाद में अपनी दादी की हत्या कर चुका है, जिसमें उसे जेल भेजा था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे। इससे कई अहम सुराग हाथ लगे थे।

देवर का भाई से चल रहा था प्रेम प्रसंग
एसएसपी ने बताया कि 17 वर्ष पहले पिता की मौत के बाद वैभव, उसके छोटे भाई अभिषेक गर्ग और उसकी मां मुरादाबाद से आकर फिरोजाबाद में चूड़ी कारोबारी विजय कुमार गुप्ता के घर पर आकर रहने लगे थे। इस बीच वैभव और पुत्रवधू स्वाति के बीच प्रेम संबंध हो गए। पूरे परिवार को इसकी भनक लगने के बाद डेढ़ वर्ष पहले तीनों को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वे लोहिया नगर में किराए के मकान में रहने लगे। लेकिन देवर के प्यार में पागल भाभी परिजनों से चोरी छुपके मिला करती थी। चोरी की घटना के बाद दौनो भागकर शादी करना चाहते थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले का खुलास कर दिया और आरोपी देवर और भाभी को जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!