अब भूखा नहीं सोएगा गरीब, 5 रुपए में भरपेट भोजन कराएगी ‘जिंदगी फाउंडेशन’

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Aug, 2018 09:01 AM

now hungry will not sleep poor will feed meals in 5 rupees life foundation

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गरीब और बेसहारा लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन का जिम्मा एक स्वयं सेवी संस्था ने उठाया है। ‘जिंदगी फाउंडेशन’ द्वारा शुरू किए गए इस अनूठे अभियान की शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने शुरुआत की।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गरीब और बेसहारा लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन का जिम्मा एक स्वयं सेवी संस्था ने उठाया है। ‘जिंदगी फाउंडेशन’ द्वारा शुरू किए गए इस अनूठे अभियान की शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने शुरुआत की।

PunjabKesariसंस्था के संरक्षक जुहेर अंजुम खान ने बताया कि ‘जिंदगी फाउंडेशन’ कई सालों से बेसहारा लोगों के लिए काम कर रही हैं लेकिन अब ‘जिंदगी फाउंडेशन’ के सदस्यों ने 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि 5 रुपए में स्वाभिमान के साथ आदमी खाना खा सकेगा।

PunjabKesariखाने के बदले पैसा रखने का कारण बताते हुए कहा कि खाना तो मुफ्त में भी दिया जा सकता है लेकिन 5 रुपए देने के बाद उनके स्वाभिमान पर जोर नहीं पड़ेगा और वह हक से और खाना बना सकेगा। यह तो अभी शुरूआत है और आगे धीरे-धीरे यह संस्था और जगह भी इस तरीके का कार्य शुरू करेगी। जिलाधिकारी ने आवाहन किया कि इस दिशा में अन्य समाज समाज सेवी संगठनों को आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंदों को भोजन मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!