Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jun, 2024 01:21 AM
कहते हैं कि अपराध करने वाला कितना ही शातिर क्यों ना हो एक न एक दिन कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं फिर चाहे अपराधी देश की सरहद को लांघ कर दूसरे देश में ही क्यों न पहुंच जाए लेकिन पुलिस के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं और उसे...