पेड़ कटाई के दौरान लापरवाही, डिलीवरी बॉय की मौत से भड़के परिजनों ने काटा बवाल

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Jul, 2025 06:54 PM

negligence during tree felling family members of delivery boy

राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही ने एक डिलीवरी बॉय की जान ले ली। मंगलवार को वृंदावन सेक्टर-9 स्थित मामा चौराहा पर पेड़ काटने के दौरान सड़क पर बिना चेतावनी रस्सी बांध दी गई, जिसमें बाइक सवार युवक उलझकर गिरा और उसकी मौत हो गई।...

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही ने एक डिलीवरी बॉय की जान ले ली। मंगलवार को वृंदावन सेक्टर-9 स्थित मामा चौराहा पर पेड़ काटने के दौरान सड़क पर बिना चेतावनी रस्सी बांध दी गई, जिसमें बाइक सवार युवक उलझकर गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अनुज कश्यप के रूप में हुई, जो मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा गांव का निवासी था और फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था।

शव पहुंचते ही भड़के ग्रामीण, शव रख सड़क पर प्रदर्शन
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो ग्रामीण और परिजन उग्र हो गए। गोपाल खेड़ा पुल पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद एसीपी और एसडीएम की समझाइश पर शव हटाया गया। इसके बाद लोग शव को घर ले गए, लेकिन प्रदर्शन यथावत जारी रहा।

एफआईआर और मुआवजे की मांग, चार लाख की दी गई मदद
अनुज के भाई सोनू कश्यप की शिकायत पर नगर निगम के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उनका आरोप है कि सड़क पर रस्सी बांधने के बावजूद कोई चेतावनी चिन्ह, बैरिकेडिंग या सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिससे अनुज की जान गई।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया
अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने स्पष्ट किया कि जिम्मेदार नगर निगम कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही संपूर्ण घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की जा रही है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित राहत देते हुए मृतक के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि तत्काल सौंप दी गई है। ₹5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। वहीं परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नगर निगम में नौकरी देने की घोषणा की गई।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!