संभल में सनातन को दफन करने का कुत्सित प्रयास जांच में आ रहा सामने: साध्वी रितम्भरा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Dec, 2024 12:56 AM

nefarious attempt to bury sanatan in sambhal is the fore during investigation

विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्राड नेता साध्वी रितम्भरा ने आज कहा कि सम्भल में सनातन को दफन करने का जो कुत्सित प्रयास हुआ वह अब वहां जांच पड़ताल में सामने आ रहा है। यहां पूरे जिले में बहुत सारे कूप, कावड़िया मंदिर स्थापित थे, जिनका सर्वे होना अनिवार्य...

Mahoba News: विश्व हिन्दू परिषद की फायर ब्राड नेता साध्वी रितम्भरा ने आज कहा कि सम्भल में सनातन को दफन करने का जो कुत्सित प्रयास हुआ वह अब वहां जांच पड़ताल में सामने आ रहा है। यहां पूरे जिले में बहुत सारे कूप, कावड़िया मंदिर स्थापित थे, जिनका सर्वे होना अनिवार्य है, सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

लाख छुपाने पर सच्चाई हमेशा सामने आती है
यूपी में बुंदेलखंड के महोबा जिले में अपने एक दिवसीय प्रवास में साध्वी रितम्भरा ने कहा कि सम्भल में हरिहर मंदिर जहाँ स्थापित था, वहां पर कथित बिरादरी ने जो व्यवहार किया वह गलत है। ऐसा तभी होता है जब सच को छुपाने का प्रयास किया जाता है। लाख छुपाने पर सच्चाई हमेशा सामने आती है। यह बात आज प्रशासनिक कार्रवाई में दृष्टि गोचर भी हो रही है।

संभल में 19 कूपों और 6 तीर्थों की पहचान
बता दें कि संभल के डीएम ने शनिवार को एक पत्र सार्वजनिक किया जो बीते 14 दिसंबर को एएसआई के डॉयरेक्टर को लिखा गया था। इसमें एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल में 19 कूपों और 6 तीर्थों की पहचान हो चुकी है। धार्मिक महत्व के इन सभी स्थानों का काल निर्धारण जरूरी है। एसडीएम के इस पत्र को ध्यान में रखते हुए एएसआई ने रविवार को कल्कि मंदिर समेत 22 स्थानों का सर्वे किया है। सर्वे पूरा होने के बाद एएसआई ने बताया कि अगले एक महीने के अंदर सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!