Edited By Ramkesh,Updated: 17 Sep, 2023 09:37 PM
Asia Cup 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से बड़ी जाती दर्ज की है। इसे लेकर सीएम योगी ने भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह विजय ऐतिहासिक है, आप सभी पर हमें गर्व है जय हिंद! बता दें कि तूफानी...
UPDESK: Asia Cup 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से बड़ी जाती दर्ज की है। इसे लेकर सीएम योगी ने भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह विजय ऐतिहासिक है, आप सभी पर हमें गर्व है जय हिंद! बता दें कि तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये ।
भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का दूसरा सबसे कम स्कोर
बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ । श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा । उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था ।
भारत ने बिना विकेट खोए लक्ष्य किया हासिल
सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । ईशान किशन 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 और शुभमन गिल 19 गेंद में छह चौकों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे । विश्व कप से पहले भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी । अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए । वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की ।
मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा । कोलंबो की बजाय इंग्लैंड की सी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी । उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये । पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डिसिल्वा उनके शिकार बने । निसांका ने प्वाइंट पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाया । समरविक्रमा पगबाधा आउट हुए जबकि असलांका ने फुललैंग्थ गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना कवर्स में ईशान किशन को कैच थमाया । डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह भी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच देकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए। सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिये । सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाये ।