Edited By Ramkesh,Updated: 28 May, 2025 03:07 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति द्वारा घर को बम से उड़ाने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उस पर गुंडागर्दी, धमकी...
हापुड़ (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति द्वारा घर को बम से उड़ाने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उस पर गुंडागर्दी, धमकी देने और इलाके में डर का माहौल बनाने के आरोप हैं।
आपको बता दे सीसीटीवी वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा का है जहां एक मारूफ नाम का व्यक्ति एक व्यक्ति के घर पर जाकर उसको जान से मारने के साथ-साथ उसके घर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है धमकी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और आरोपी मारूफ की तलाश में जुट गई जिसको तलाशने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है तो वही बम से घर को उड़ाने की धमकी का वीडियो पूरे जनपद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वरुण मिश्रा (डीएसपी गढ़मुक्तेश्वर) ने बताया गढ़मुक्तेश्वर की गढ़ कोतवाली पुलिस ने एक परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी न केवल धमकी देते हुए दिख रहा था, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ बाइक पर घूमता भी नजर आ रहा था। कुछ पुलिसकर्मी उसे अपना चहेता बताते थे। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। फिलहाल गढ़ कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मारूफ को गिरफ्तार कर लिया।