Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Aug, 2023 03:59 PM

पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में मिली उम्र कैद की सजा के खिलाफ दाखिल मुख्तार की अपील मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट ने मुख्तार...
Mukhtar Ansari: पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में मिली उम्र कैद की सजा के खिलाफ दाखिल मुख्तार की अपील मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी की अपील को सुनवाई के लिए मंजूर किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने निचली अदालत से रिकॉर्ड तलब किया है। वहीं कोर्ट अब इस मामले पर 13 सितंबर को सुनवाई करेगी।

याचिका में उम्र कैद की सजा को रद्द किए जाने की अपील
बता दें कि जस्टिस केजे ठाकर और जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई। याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी और सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई थी। मुख्तार अंसारी की तरफ से उनके वकील उपेंद्र उपाध्याय ने बहस की। गौरतलब है कि 30 साल से अधिक पुराने वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने 5 जून को मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने हत्या का दोषी मानते हुए मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा दी थी। साथ ही एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया।
कांग्रेस नेता अजय राय इस हत्याकांड में खुद ही वादी और गवाह थे
कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी के चेतगंज इलाके में 3 अगस्त 1991 को उनके लहुराबीर आवास के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्तार अंसारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कांग्रेस नेता अजय राय इस हत्याकांड में खुद ही वादी और गवाह थे।