Edited By Imran,Updated: 03 Feb, 2025 10:46 AM
जनपद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी के साथ ढाई माह पहले दुष्कर्म कर बाहर चला गया था। एक दिन पूर्व घर आने पर पीड़िता की मां और पिता के बीच इसी बात को लेकर...
देवरिया: जनपद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी के साथ ढाई माह पहले दुष्कर्म कर बाहर चला गया था। एक दिन पूर्व घर आने पर पीड़िता की मां और पिता के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर दीं हैं।
वही शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। और मौके पर फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच कि जा रही हैं।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, उन्हों ने कहां कि इस मामले में साक्ष्य संकलित किये जा रहे है, घटना
ढाई माह पहले का बताया गया हैं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Sonbhadra Accident News: बीच सड़क पर गूंजती रही चीखें, ट्रेलर ने कार को रौंदा...कुछ ही सेकंड 6 लोगों की मौत
Sonbhadra Accident News: यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई।
बता दें कि यह घटना जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हई। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह कार में सवार लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से सात लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। रविवार शाम करीब 7:30 बजे जब उनकी कार हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर पहुंची, उसी दौरान चोपन की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में चला आया और कार को टक्कर मार दिया। आमने-सामने जोरदार टक्कर होने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर की रफ्तार अधिक होने के चलते ट्रेलर कंट्रोल नहीं हो सका।