Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Mar, 2025 03:06 AM

होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें गाजीपुर-पुणे, गाजीपुर-गुवाहाटी, लखनऊ-छपरा वंदे भारत और बलिया-आनंद विहार की ट्रेनें शामिल हैं।
Ghazipur News, (मो० आरिफ): होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें गाजीपुर-पुणे, गाजीपुर-गुवाहाटी, लखनऊ-छपरा वंदे भारत और बलिया-आनंद विहार की ट्रेनें शामिल हैं। शनिवार शाम 5:45 बजे गाजीपुर से गुवाहाटी के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में कुल 236 सीटें उपलब्ध थीं। हालांकि, 90%से अधिक सीटें खाली रहीं। ट्रेन लगभग खाली ही गाजीपुर से रवाना हुई।

बता दें कि यात्रियों ने ट्रेन की खराब स्थिति के बारे में गंभीर शिकायतें की हैं। यात्रियों ने इन समस्याओं को लेकर मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। रेलवे प्रशासन ने यह विशेष ट्रेन दूसरे जनपद या प्रदेश में काम करने वाले लोगों को होली के अवसर पर घर पहुंचाने के लिए चलाई थी। लेकिन खराब व्यवस्था के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।