बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में मुरादाबाद में सड़कों पर उतरा जन सैलाब, हिंदू संगठनों ने विश्वव्यापी स्तर पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Dec, 2024 02:19 AM

moradabad to protest against the violence against hindus in bangladesh

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में बंगलादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाकर दमन करने की घटनाओं के विरोध में रविवार को सड़कों पर जन आक्रोश दिखाई दिया। बंगलादेश में चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं के मंदिर जलाने और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को नष्ट किए जाने...

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में बंगलादेश में हिन्दुओं को निशाना बनाकर दमन करने की घटनाओं के विरोध में रविवार को सड़कों पर जन आक्रोश दिखाई दिया। बंगलादेश में चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं के मंदिर जलाने और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को नष्ट किए जाने एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए। हिन्दू धर्म रक्षा समिति के आह्वान पर हजारों की संख्या में आक्रोशित लोग सिविल लाइन्स स्थित अम्बेडकर पार्क में जुटे लोगों ने बंगलादेश पर कारगर दबाव बनाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर इस बारे में अविलम्ब कड़े कदम उठाने की मांग की।

बंगलादेशी हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता पूज्य कर्णपुरी महाराज अट्टा आश्रम, पूज्य दंडी स्वामी महाराज लव कुश आश्रम, पूज्य गिरी महाराज महंत काली मंदिर, पूज्य उज्जवल कृष्ण दास जी महंत इस्कॉन समिति, व्योम त्रिपाठी जी प्रसिद्ध कथा वाचक, लल्ला बाबू द्रविड़ अखिल भारतीय निदेशक भगवान वाल्मीकि धर्म सभा, सरदार गुरविंदर सिंह प्रमुख समाजसेवी एवं तपन कुमार सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत अन्य वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार से बंगलादेशी हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। वहां के सनातन मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है।

झूठे केस में लगभग 98000 हिंदुओं को फंसाया गया
उन्होंने बताया कि वहां पर सुप्रसिद्ध भगवान श्रीकृष्ण का इस्कॉन मंदिर जो वहां बिना किसी भेद भाव के सभी नागरिकों का विकट परिस्थितियों में पेट भरता है और उनसे उनकी धर्म नहीं पूछता ऐसे इस्कॉन जैसे पवित्र मंदिर को तोड़ने और उनके महंत स्वामी चिन्मय दास जी को वहां के प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया जाना बेहद पीड़ादायक है। तथा व्यापार, कृषि, शिक्षक, नौकरी में हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहां लगभग 1500 से अधिक हिन्दू शिक्षकों से इस्तीफा लिया गया है। हिंदू नेता अपनी जान बचाने के लिए छुप गए हैं। दो मिनिस्टरों को अरेस्ट कर लिया गया है। हिंदू पुलिस ऑफिसर पर गुनाह दखल कर दिया गया है। आर्मी द्वारा सामान्य हिंदुओं के विरुद्ध झूठे केस में लगभग 98000 लोगों को फंसाया गया हैं। वक्ताओं ने कहा कि बांटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे। हिंदू उदार है तो इसका मतलब यह नहीं हमें कोई भी दबाएगा और हमारे साथ दुराचार करेगा। बंगलादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से अविलम्ब हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षा सुनिश्चित करे।

हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बंगलादेश सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई हैं। हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बना हुआ है। हिंदू संगठनों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो विश्वव्यापी स्तर पर आंदोलन किया जायगा। जनाक्रोश रैली में लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। तख्तियों पर बंगलादेश में हिंदू छात्रों, महिलाओं, मंदिरों संतो के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के स्लोगन लिखे हुए थे। कार्यक्रम का संचालन संजीव आकांक्षी एवं डॉक्टर पंकज दर्पण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!