मोबाइल फोन खोलेगा हत्या का राज! मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम की हत्या, बदमाशों ने फोन करके बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jun, 2024 12:53 AM

mobile phone will reveal the secret of murder imam of mosque murdered

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक मस्जिद के इमाम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। उनका शव घर के पास ही खंडहर में मिला। पुलिस हत्यारोपितों का पता लगाने में लगी हुई है लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक मस्जिद के इमाम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। उनका शव घर के पास ही खंडहर में मिला। पुलिस हत्यारोपितों का पता लगाने में लगी हुई है लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
PunjabKesari
किसी भी तरह की रंजिश की बात से परिजनों का इंकार
पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह महानगर से सटे कटघर थाना क्षेत्र के गांव भैंसिया में इमाम अकरम भैंसिया का शव खंडहर में पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। मामले की तफ़सील से तहकीकात की जा रही है। परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की यह स्पष्ट नहीं है। यह भी देखा जा रहा है कि इमाम के पास किन किन लोगों का अधिक उठना बैठना था।

फोन करके घर से बुलाकर सीने में मारी गोली
भैंसिया गांव के प्रधान शान अहमद ने बताया कि घटना मंगलवार को तड़के करीब चार बजे की है। इमाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। तभी उनके पास किसी का फोन आया। उसने घर का बाहर आने के लिए कहा। इमाम जैसे ही दरवाजा खोला और नीचे उतरकर आए हमलावर उन्हें पकड़कर ले गए। आरोपितों ने घर के पीछे एक खंडहर में ले जाने के बाद उनके सीने में गोली उतार दी। गोली लगने से मौके पर ही इमाम की मौत हो गई। इमाम मोहम्मद अकरम की हत्या का राज उनके मोबाइल फोन में आई आखिरी काल से खुलने की संभावना जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!