वैष्णो देवी जा रही मिनी बस ट्रक से टकराई: यूपी के 7 श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Edited By Ramkesh,Updated: 24 May, 2024 12:45 PM

mini bus going to vaishno devi collides with truck

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोग यूपी के रहने वाले हैं, यह हादसा अंबाला छावनी के...

यूपी डेक्स: हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोग यूपी के रहने वाले हैं, यह हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास हुआ।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि मिनी बस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लगभग 30 लोगों को जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में हताहत हुए सभी लोग रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि टक्कर के कारण मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार मृतक के परिजनों के साथ है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि मिनी बस में सवार छह महीने की एक बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। उसने बताया कि हादसे का शिकार हुए यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला और बाद में पुलिस की मदद से घायलों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि शवों को शवगृह में रखा गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उसने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने संवाददाताओं से कहा कि सभी यात्री रिश्तेदार हैं और वे वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए बृहस्पतिवार शाम को रवाना हुए थे। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!