Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Aug, 2022 09:32 AM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर रात कार्तिक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसमें दम घुट जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। विकराल होती आग की फैलती लपटों के बीच 10 लोगों ने छत से कूदकर अपनी...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर रात कार्तिक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसमें दम घुट जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। विकराल होती आग की फैलती लपटों के बीच 10 लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुनील दत्त शहर के कल्पना नगर कॉलोनी में टेंट हाउस चलाते हैं और उन्होंने दो मंजिलों पर कमरे बनवाए थे, जिन्हें किराए पर दिया गया था। घटना में डिलीवरी ब्वॉय पंकज (30), पत्नी कविता (29) और उनकी चार महीने की बेटी कृतिका की आग की चपेट में आकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने कहा कि पंकज और उसके परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे और उन्हें आग लगने का पता नहीं चल पाया।
उन्होंने बताया कि जबकि अन्य 10 किरायेदारों ने बगल की छत पर कूद कर अपनी जान बचायी। सिंह ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।