Mahakumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, PM मोदी ने CM योगी को मिलाया फोन; ली घटना की जानकारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jan, 2025 08:01 PM

massive fire broke out in mahakumbh fair area pm modi called cm yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। योगी ने प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय...

Lucknow/Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। योगी ने प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
PunjabKesari
CM योगी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
बता दें कि रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर फटने सेभीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, महाकुंभ टेंट सिटी के सेक्टर 19 में अगलगी की घटना हुई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यानथ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बातकर घटना की जानकारी ली।

करीब 20 टेंट जलकर खाक
मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में करीब 20 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। प्राथमिक जानकारी से संकेत मिला है कि खाना पकाने वाले सिलेंडर के विस्फोट के कारण आग लगी है। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। इसके बाद अग्निशामक कर्मी और एनडीआरएफ की एक टीम ने आग पर काबू पाया।

NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची
रिपोर्टों के अनुसार, एक शिविर स्थल पर आग की लपटें उठीं, जिसने क्षेत्र में लगे कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने में अग्निशमन टीम की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!