Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Jan, 2025 12:00 PM
गाजियाबाद के थाना लोनी के कंचन पार्क में मकान में आग लगने की बड़ी घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।
गाजियाबाद (संजय मित्तल) : गाजियाबाद के थाना लोनी के कंचन पार्क में मकान में आग लगने की बड़ी घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।
मरने वालों में बच्चे शामिल, अन्य चार हल्के झुलसे
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि परिवार के 8 लोग मकान में थे। इनमें से 4 मृत मिले हैं। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। अन्य चार हल्के झुलसे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे लोनी फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 3 गाड़ी तुरन्त मौके पर आग बुझाने पहुंची। जिस मकान में आग गली थी, वह तीन मंजिला मकान था और तंग गली होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि आग लगने से मकान में सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए।