Edited By Ramkesh,Updated: 16 Dec, 2024 08:59 PM
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर-नोएडा से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की खबर सामने आ रही है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही की हत्या की साजिश रच दी और उसे प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतार दिया। मामला ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस...
नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर-नोएडा से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की खबर सामने आ रही है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही की हत्या की साजिश रच दी और उसे प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतार दिया। मामला ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मृतक को रास्ते में से हटाने के लिए यह योजना बनाई थी। सोते समय मृतक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आला कत्ल बरामद कटार को बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि कासना थाना क्षेत्र के सिरसा में 13 दिसंबर को एक कमरे के अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि उस युवक का नाम बनी सिंह था और वह मजदूरी किया करता था। इसके साथ ही वह सिरसा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहा करता था। बनी के गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई और उसके बाद से ही उसकी पत्नी मौके से फरार थी और उसका नंबर भी बंद आ रहा था।