mahakumb

Mahakumbh में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, सामने आएगी वजह

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Jan, 2025 08:39 AM

magistrate investigation started in mahakumbh fire

महाकुंभनगर: महाकुंभनगर के झूंसी थाना क्षेत्र में लोअर संगम के सेक्टर 19 में रविवार को लगी आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रशासन...

महाकुंभनगर: महाकुंभनगर के झूंसी थाना क्षेत्र में लोअर संगम के सेक्टर 19 में रविवार को लगी आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रशासन और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम बनाई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी, इसके बाद धमाका हुआ। इसके चलते आग फैल गई और कई टेंट और कुटिया इसकी चपेट में आ गईं। मेला अधिकारी ने कहा कि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

'बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई...'
गौरतलब है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 19 स्थित मोरी मार्ग पर रविवार शाम गीता प्रेस के शिविर में छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। बताया गया कि करीब 200 टेंट आग की चपेट में आ गए। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृरूण कुमार खेमका ने बड़ा दावा किया है कि बाहर से कोई जलती चीज आई जिससे कैंप में आग लगी।

'सारे कैंप खत्म हो गए, कुछ भी नहीं बचा'
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने दावा किया कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी जिससे शिविर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि ''ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस ने संयुक्त रूप से लगाए हैं। लगभग 180 कैंप लगे हुए थे, हम बहुत सावधानी बनाए हुए हैं और सभी को मना किया गया है कि अग्नि से संबंधित किसी प्रकार का कोई काम न करें।' उन्होंने बताया, 'जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था जहां लोग गंगा नहाएंगे, उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए, कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, करोड़ों का माल खत्म हो गया।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!