Lumpy Virus in Agra: आगरा में लंपी वायरस का कहर जारी,10 दिन में 50 गायों के मरने का दावा

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Oct, 2022 05:10 PM

lumpy virus in agra lumpy virus continues

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान के बाद भी लंपी वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के आगरा में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे है। पशु लगातार लंपी वायरस की चपेट में आकर मर रहे है...

आगराः उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान के बाद भी लंपी वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के आगरा में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे है। पशु लगातार लंपी वायरस की चपेट में आकर मर रहे है। जिले में अब तक 3 हजार गाय लंपी वायरस की चपेट में आ चुकी है। वहीं, शमशाबाद क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में लंपी वायरस से 50 से ज्यादा गाय की मौत हो चुकी है। जिससे से पशु चिकित्सा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है।

बता दें कि जिले में अब तक बड़ी संख्या में गाय लंपी वायरस की चपेट में आ रही है। जिनके मरने के आंकड़ा अभी तक रहस्य बना हुआ है। इसी के चलते समाजसेवी संगठन टीम लीफ ने दावा किया है कि शमशाबाद क्षेत्र में बीते 10 दिनों में लंपी वायरस से 50 से अधिक गोवंशों की मौत हो चुकी है। लेकिन पशुपालन विभाग के आंकड़ों में अब तक सात गायों का मरना दर्ज है। वहीं, लोगों का आरोप है कि बड़ी संख्या में गोवंशों की मौत के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वायरस की रोकथाम के लिए विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा। और न ही मृत गोवंशों को दफनाने की व्यवस्था कर रहा है।

लंपी वायरस से प्रतिदिन मर रहे है 4 से 5 गोवंश
जिला प्रशासन ने लंपी वायरस से गोवंश बचाव के लिए जो दावे किए थे, वो भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे। इससे गोभक्तों में आक्रोश है। टीम लीफ के सदस्य पवन कुशवाहा का कहना है कि, लंपी वायरस से प्रतिदिन चार से पांच गोवंश मर रहे हैं। उनकी टीम के सदस्य मृत गोवंशों को गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं। नगर पालिका परिषद के लिपिक रामेंद्र शर्मा का कहना है कि पालिका की जेसीबी किसी दिन चार किसी दिन पांच के गोवंशों को दफनाने के लिए भेजनी पड़ती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!