Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2023 07:59 AM
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और....
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक है।"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस कृत्य का वीडियो बनाते देखा गया था
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के प्रति अहंकार और नफरत से भरा यह कृत्य बेहद शर्मनाक है। मैं संसदीय गरिमा का अपमान करने वाले इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विपक्ष के कुछ सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की नकल की थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस कृत्य का वीडियो बनाते देखा गया था।
ये भी पढ़ें:-
सफाईकर्मी से रिश्वत मांग रहा था लिपिक, शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा
उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पंचायत राज विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ विकास भवन के पंचायत राज विभाग के कार्यालय में तैनात लिपिक राकेश कुमार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुबेरपुर डुगरसी में तैनात सफाई कर्मचारी राजेश से उसके निलंबन अवधि की धनराशि करीब एक लाख 83 हजार रुपए को निकालने के लिए 80 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद सफाई कर्मी ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया और अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रख कर दस हजार रुपये की व्यवस्था की।