लुटेरी दुल्हन: दिव्यांग संग लिए सात फेरे... शादी के छह घंटे बाद गहने लेकर भागी दुल्हन; सवा लाख में दलाल ने करवाई थी शादी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2025 09:16 PM

looteri dulhan took seven vows with a handicapped person

बुलंदशहर  के एक गांव में लुटेरी दुल्हन शादी के मात्र छह घंटे बाद हजारों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गयी। दुल्हन को सवा लाख रुपये में दलाल के माध्यम से जनपद सुल्तानपुर से अहार लाया गया था। शुक्रवार की देर शाम अवंतिका देवी मंदिर में परिजनों की मौजूदगी...

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): बुलंदशहर  के एक गांव में लुटेरी दुल्हन शादी के मात्र छह घंटे बाद हजारों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गयी। दुल्हन को सवा लाख रुपये में दलाल के माध्यम से जनपद सुल्तानपुर से अहार लाया गया था। शुक्रवार की देर शाम अवंतिका देवी मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में शादी हुई थी। पीड़ित पति ने थाना अहार में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
PunjabKesari
बता दें कि क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी दिव्यांग कैलाश उम्र 35 वर्ष पुत्र प्राणसुख गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करता है। उसने बताया कि उसके फुफेरे भाई ने कुछ दिन पहले एक रिश्ता बताया था जो उनके किसी मिलने वाले के संपर्क में था। शादी कराने के लिए उस व्यक्ति ने उससे करीब सवा लाख रुपये नगद लिए थे और चार पांच दिन पूर्व वो उसे और उसके परिजनों को गाड़ी से सुल्तानपुर लेकर गया था। वहाँ उन्हें एक राहुल नाम का व्यक्ति और मिला जिसने शादी के लिए लड़की बतायी थी। वो उन्हें लेकर सेमरी गांव पहुँचा जहाँ कैलाश की पूजा नाम की लड़की के साथ जयमाला करा दी गयी। और वो सब पूजा को गाड़ी से लेकर अहार आ गये।
PunjabKesari
शुक्रवार की शाम परिजनों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में अवंतिका देवी मंदिर में कैलाश व पूजा की शादी संपन्न हुई। जिसके बाद सभी घर पहुँचे और दावत में सभी लोगों ने खाना खाया। रात्रि में 12 बजे सभी लोग सोने के लिए चले गए। पूजा भी परिजनों के साथ आंगन में ही सोई थी। रात्रि में 2 बजे परिजनों ने उठकर देखा तो पूजा चारपाई पर नहीं थी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वो कहीं न मिली। शनिवार की सुबह तक काफी खोजबीन के बाद भी जब वो न मिली तो कैलाश परिजनों के साथ थाना अहार पहुँचा और तहरीर दी।

सवा लाख में दलाल ने करायी थी शादी
कैलाश ने बताया कि वो दोनों पैरों से दिव्यांग है इसलिए उसकी शादी नहीं हो रही थी। फुफेरे भाई के द्वारा ही वो अलीगढ़ निवासी पप्पू से मिला था जो उन्हें सुल्तानपुर लेकर गया। पप्पू ने शादी कराने के लिए उससे सवा लाख रुपये लिए थे। सुल्तानपुर से वो पूजा को लेकर गांव आ गये। लेकिन शादी के चंद घंटे बाद ही पूजा हजारों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!