Lok Sabha Elections 2024: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पत्नी के साथ लखनऊ में डाला वोट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 May, 2024 10:17 AM

lok sabha elections 2024 former deputy cm dinesh sharma cast his vote

Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी हो गया है। वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इसी पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट डाला है।...

Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी हो गया है। वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इसी पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट डाला है। लखनऊ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह सांसद हैं और फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।

BSP अध्यक्ष मायावती ने डाला वोट
बसपा प्रमुख मायावती ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने मतदान कर दिया है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां जीत का दावा करती हैं लेकिन नीतीजे आने के बाद पता चलता है कि जनता ने किसे चुना है।

राजनाथ सिंह ने की वोटरों से अपील
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पांचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना ही विकसित भारत का संकल्प मज़बूत होगा। फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें।

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने के मुताबिक इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटें के लिए वोट डाले जा रहे है। जिसमें 10 सीटें सामान्य श्रेणी की और चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!