Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Feb, 2023 03:22 PM

रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर 16 साल पहले 2007 में हुए हमले के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सूत्रों के अनुसार नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के स्पेशल कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इस मामले में...
लखनऊ: रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर 16 साल पहले 2007 में हुए हमले के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सूत्रों के अनुसार नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के स्पेशल कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। इस मामले में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया गया था। जांच में कई आतंकी पकड़े गए थे जिनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और एके -47 भी मिली थी। इस मामले में दोषियों की तरफ से सजा मिलने से पहले नरमी बरते जाने की अपील की गयी थी। पूरे मामले में सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।